India-Bangladesh First Test Match: अश्विन-जडेजा की सेंचुरी पार्टनरशिप, रविचंद्रन ने लगाया अर्धशतक

India-Bangladesh First Test Match : टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वापसी कर ली है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले के पहले दिन तीसरे सेशन में भारतीय टीम 6 विकेट पर 260 रन बना चुकी है।

रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं। दोनों के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप हो चुकी है। अश्विन फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। जडेजा भी फिफ्टी के करीब हैं। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 39 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 4 विकेट लिए। मेहदी हसन मिराज और नाहिद राणा ने 1-1 विकेट लिया है।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेशी पेसर्स ने शुरुआत से भारतीय पारी को दबाव में रखा। कप्तान रोहित शर्मा 6, शुभमन गिल 0 और विराट कोहली 6 रन बनाकर आउट हुए। इन तीनों का विकेट हसन ने लिया।

यहां से जायसवाल और पंत ने चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। हसन ने पंत को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। राहुल का विकेट मिराज ने और जायसवाल का विकेट नाहिद ने लिया। टीम इंडिया ने दूसरे सेशन में 144 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे।

 

Also Read: Delhi Cabinet: आतिशी कैबिनेट में मुकेश अहलावत को मिली जगह, चार मंत्रियों को फिर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.