UP News : रिहंद डैम से डिस्पोज किया गया 75 हजार क्यूसेक पानी, क्षमता से ज्यादा बढ़ा जलस्तर

UP News : मध्य प्रदेश में नदियों का जलस्तर लगातार बारिश के चलते बढ़ रहा है। नदियों का ये पानी रिहंद बांध के जलाशय में पहुँचने से जलस्तर क्षमता से ज्यादा बढ़ गया। इसके चलते डैम के 9 फाटक खोल दिए गए हैं। डैम से 75 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

-बढ़ते जलस्तर की वजह से खोले गए रिहंद बांध के 9 फ़ाटक
-बारिश की वजह से रिहंद बांध के जलस्तर में हुई वृद्धि
-MP से लगातार आ रहे पानी को देखते हुए खोले गए फाटक
-जलस्तर 872.5 मीटर होने पर खोला गए 9 फाटक
-रिहंद बांध 9 फाटक को 15 फीट खोला गया
-बांध की अधिकतम जल क्षमता 872 फीट रखी गई
-75 हजार क्यूसेक पानी को किया जा रहा डिस्पोज
-पिपरी में स्थित है एशिया का विशालतम रिहंद बांध

ये भी पढ़ें – दिल्ली में बोले संजय सिंह-भाजपा ‘One Nation, One Corruption’ और ‘One Nation, One Commission’ वाली पार्टी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.