मथुरा में मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरे, 15 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी के मथुरा में मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के कई वैगन आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए। इसकी वजह से मथुरा पलवल रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है।
रूट को क्लियर कराया जा रहा है। ये हादसा थाना जैंत क्षेत्र में हुआ। यह हादसा रात करीब साढ़े 9 बजे हुआ।
15 से ज्यादा ट्रेनों पर पड़ा असर
ट्रेन डिरेल होने की वजह से दिल्ली की तरफ जाने वाला ट्रैक बाधित हो गया है। रेलवे के अनुसार, 15 से ज्यादा ट्रेन प्रभावित हो गई हैं। जानकारी के अनुसार, वृंदावन रोड स्टेशन से 800 मीटर आगे मालगाड़ी पटरी से उतर गए। मालगाड़ी कोयला लेकर दिल्ली की तरफ जा रही थी। मालगाड़ी के 20 से ज्यादा कोच डिरेल हुए हैं। कोच एक-दूसरे पर चढ़ गए हैं। पूरी पटरियों पर कोयला फैल गया है।
तीन रेलवे लाइनों पर यातायात ठप
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मथुरा में सूरतगढ़ पावर प्लांट के लिए कोयला ले जा रही एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे वृंदावन के पास पटरी से उतर गए। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि सूरतगढ़ पावर प्लांट के लिए जा रही एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे वृंदावन यार्ड को पार करते वक्त पटरी से उतर गये। उन्होंने बताया कि इस घटना की वजह से तीन रेलवे लाइनों पर यातायात ठप हो गया।
Also Read : PM मोदी आज करेंगे जम्मू-कश्मीर का दौरा, कुछ ही देर में पहुंचेंगे श्रीनगर