One nation-One election : मायावती ने किया प्रस्ताव का स्वागत, कहा-देशहित और जनहित में होना जरूरी

One nation-One election : वन नेशन-वन इलेक्शन देश में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ करवाने की राह अब आसान हो गई है। एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव को आज मोदी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट के बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है। शीतकालीन सत्र में एनडीए सरकार यह बिल संसद में लेकर आएगी।

इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मयवर्ती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर उन्होंने लिखा-’एक देश, एक चुनाव’ की व्यवस्था के तहत् देश में लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकाय का चुनाव एक साथ कराने वाले प्रस्ताव को केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा आज दी गयी मंजूरी पर हमारी पार्टी का स्टैण्ड सकारात्मक है, लेकिन इसका उद्देश्य देश व जनहित में होना ज़रूरी।

बताते चलें कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई में बनी समिति ने 62 राजनीतिक पार्टियों से संपर्क किया था। इनमें से 32 ने एक देश, एक चुनाव का समर्थन किया था। जबकि, 15 पार्टियां इसके विरोध में थीं, 15 ऐसी पार्टियां थीं, जिन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था।

ये भी पढ़ें – मोदी कैबिनेट ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को दी मंजूरी, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.