UPSC ESE : यूपीएससी ने जारी किया इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन, 18 सितंबर से शुरू होगी प्रक्रिया

UPSC ESE : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और आज 18 सितंबर से परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर UPSC ESE 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। याद रहे कि आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर है।

वैकेंसी डिटेल

यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स 2025 परीक्षा सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग के विभिन्न पदों पर 232 रिक्तियों पर भर्ती के लिए 8 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा।

यूपीएससी ईएसई नोटिफिकेशन 2025 में आवेदन करने के चरण, रिजर्वेशन पॉलिसी, परीक्षा केंद्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम का जिक्र किया गया है। याद रहे कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रीलिम्स, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना होगा।

 

ये भी पढ़ें – UP News : अखिलेश यादव से मिली अयोध्या की दुष्कर्म पीड़िता, लगाई न्याय की गुहार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.