CM योगी ने गाजियाबाद को दी 700 करोड़ से ज्यादा की सौगात, कहा-विपक्ष में घुस गई है औरंगजेब की आत्मा
UP News : सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गाजियाबाद में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने जिले में 757 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम योगी ने 10,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र, 6,000 युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन एवं 632 लाभार्थियों को ₹357 करोड़ के ऋण भी वितरित किये।
सीएम योगी ने मंच से समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में अराजकता चरम पर थी। परिवारवाद में डूबी सपा सरकार में भ्रष्टाचार और हिंसा का बोलबाला था। प्रदेश में दंगे होते थे। इन लोगों ने अपने परिवार के अलावा किसी का ध्यान नहीं दिया, जनता की सुध नहीं ली। सीएम योगी ने अखिलेश यादव के मठाधीश वाले बयान को लेकर कहा कि इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है। इसलिए अब ये धर्माचार्यों को माफिया बोल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि माफिया के सामने नतमस्तक रहने वाली सपा सरकार आज कानून की बात कर रही है। जबकि पिछले कुछ दिनों से बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले जितने भी दरिंदे पकड़े जा रहे हैं, उन सबके संबंध समाजवादी पार्टी से ही हैं। समाजवादी पार्टी आज दरिंदों का एक गैंग बन चुकी है। राहुल गांधी और अखिलेश यादव के संदर्भ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में दो लड़कों की जोड़ी लूटने के लिए आई है।
सीएम ने कहा कि हम लोग गाजियाबाद में AIIMS, दिल्ली के एक सेटेलाइट सेंटर की भी तैयारी करने जा रहे हैं। जिससे AIIMS जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं गाजियाबाद में भी मिल सकेंगी।
ये भी पढ़ें – UP : काशी से रामनगरी के लिए जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, किराया तय