‘हाथ का निशान, थप्पड़ का काम करेगा’, विनेश फोगाट का कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर बड़ा बयान
Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा का अब कुछ ही समय शेष है। ऐसे में वार पलटवार का दौरान भी जोरों पर है। इसी कड़ी में जुलाना सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट ने पार्टी चिह्न को लेकर बयान दिया है।
विनेश फोगाट ने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह की तुलना थप्पड़ से कर दिया है। विनेश ने कहा कि ताई आपको पता तो है कि मेरा चुनाव निशान क्या है। हाथ का चुनाव निशान है। कभी गलत जगह बटन दबा आओ।
बराह कलां गांव में आज के मिलन से एक नई प्रेरणा और उत्साह मिला। गांववासियों के आशीर्वाद से मेरा आत्मविश्वास और भी मजबूत हुआ है। हम सभी मिलकर गांव के विकास और खुशहाली की दिशा में काम करेंगे।
आपके सपनों को साकार करने का संकल्प मेरे दिल में है। आपके साथ कदम से कदम मिलाकर बदलाव… pic.twitter.com/gZBFJZd9BZ
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) September 17, 2024
दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट ने कहा ‘हाथ का निशान थप्पड़ का काम करेगा, 5 तारीख को ये थप्पड़ दिल्ली में लगेगा जाकर। 10 साल में जो अपमान हमारा हुआ है, उसका बदला लेना है’।
बता दें कि विनेश फोगाट 6 सितंबर को पहलवान बजरंग पूनिया के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसके बाद कांग्रेस ने विनेश को जुलाना से उम्मीदवार बनाया गया।
तो वहीं विनेश फोगाट के सामने बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी को उम्मीदवार बनाया है। जेजेपी के अमरजीत ढांडा, आईएनएलडी के सुरेंद्र लाठर और आप के कविता दलाल से है। विनेश फोगाट लगातार जुलाना में कैंपेन चला रही हैं।
Also Read: फिरोजाबाद पटाखा फैक्टरी में विस्फोट मामला, मुख्य आरोपी पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार