Unnao News : मंत्री की रात्रि चौपाल में अनुपस्थित एक्सईएन पर कार्रवाई, CDO ने रोका वेतन

Unnao News : सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को रात्रि चौपाल लगाकर आम जनता से जुड़ी समस्याओं को प्रभावी तरीके से निस्तारण करने का जिम्मा सौंपा है। इस दौरान अलग-अलग विभागों के अफसरों को भी मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में मंत्री धर्मपाल सिंह ने सरोसी ब्लॉक के रऊ गांव में रात्रि चौपाल लगाई थी।

बताया जा रहा है कि रात्रि चौपाल के दौरान एक्सईएन प्रथम (विद्युत्) हेमेंद्र सिंह अनुपस्थित रहे। इसको लेकर मंत्री की तरफ से नाराजगी जाहिर की गई थी। मिली जानकारी के अनुसार हेमेंद्र सिंह पर कार्रवाई करते हुए सीडीओ ने उनका सितम्बर माह का वेतन रोक दिया है।

-मंत्री की रात्रि चौपाल से गायब रहे एक्सईएन प्रथम विद्युत्
-एक्सईएन के अनुपस्थित रहने पर मंत्री ने जताई नाराजगी
-CDO ने लापरवाही पर एक्सईएन का सितंबर माह का रोका वेतन
-CDO ने कहा 2 दिन में स्पष्टीकरण देना होगा
-मंत्री धर्मपाल सिंह ने सरोसी ब्लॉक के रऊ गांव पहुंचे थे
-पंचायत में गैर हाजिर में एक्सईएन बिजली प्रथम हेमेंद्र सिंह

ये भी पढ़ें – Barabanki News : रबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पांच घंटे में हुआ 50 लाख का नुकसान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.