Barabanki News : रबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पांच घंटे में हुआ 50 लाख का नुकसान

Barabanki News : कुर्सी रोड स्थित एक रबर फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची आधा दर्जन के करीब गाड़ियों ने पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इस बीच आग लगने से पचास लाख रुपये का माल जलकर राख हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार कुर्सी रोड स्थित उमरा में कानपुर के मनीष गुप्ता ने एक फैक्ट्री किराए पर ले रखी है। यहां सिद्धि विनायक इंटरप्राइजेज के नाम से पुराने टायरों की खरीद कर उन्हें गलाकर रबर ऑयल और लोहा निकाला जाता था। बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद फैक्ट्री में आग लग गई थी, लेकिन यहां के कर्मचारियों ने पहले निजी संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस बीच आग बढ़ती रही और करीब तीन बजे विकराल रूप ले लिया।

इसके बाद दमकल विभाग, पुलिस को सूचना दी गई। देखते ही देखते फैक्ट्री से तेज लपटें उठना शुरू हो गईं। सीएफओ आरपी राय, थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह कई दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग में करीब 50 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें – Mahoba Accident: रोडवेज बस ने मारी पुलिस वाहन को टक्कर, एक सिपाही समेत दो की मौत

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.