J&K Election: राहुल गांधी की मतदाताओं से अपील, लोकतंत्र के अधिकार का करें प्रयोग

J&K Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज (18 सितंबर) को सुबह 7.00 बजे से वोटिंग जारी है। 90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में आज 24 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 9 बजे तक 11.11% वोटिंग हुई है। मतदान को लेकर लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मतदाताओं से अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने लोकतंत्र के अधिकाकर का प्रयोग करें। जिससे जम्मू-कश्मीर को फिर से खुशहाल बनाया जा सके।

राहुल गांधी ने कहा कि आज बड़ी से बड़ी संख्या में घरों से निकलकर वोट करें। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा-I.N.D.I.A. को दिया वोट आपके अधिकार वापस लौटाएगा। इडिया गठबंधन रोज़गार की बहार लाएगा, आपको ‘अन्याय काल’ से बाहर लाएगा।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 24 सीटों पर मतदान जारी है। पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दोरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल सीटों पर वोटिंग जारी है।

ये भी पढ़ें –J&K Election: जम्मू-कश्मीर में 24 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक इतने फीसदी हुई वोटिंग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.