सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रियंका गांधी का बयान, बोलीं- इंसानियत और इंसाफ को रौंदने वाली नीति हुई बेपर्दा
Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस के महासचिव और वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा है।
भाजपा सरकारों की अन्यायपूर्ण और अमानवीय 'बुलडोजर नीति' को आईना दिखाने वाला माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है।
ऐसी बर्बर कार्रवाइयों के जरिये "देश के कानून पर बुलडोजर चलाकर" इंसानियत और इंसाफ को रौंदने वाली नीति एवं नीयत पूरे देश के सामने बेपर्दा हो चुकी है।
वे…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 17, 2024
प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि भाजपा सरकारों की अन्यायपूर्ण और अमानवीय ‘बुलडोजर नीति’ को आईना दिखाने वाला माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है। ऐसी बर्बर कार्रवाइयों के जरिये “देश के कानून पर बुलडोजर चलाकर” इंसानियत और इंसाफ को रौंदने वाली नीति एवं नीयत पूरे देश के सामने बेपर्दा हो चुकी है।
अपने ट्वीट में प्रियंका गांधी ने आगे लिखा कि ‘वे समझते हैं कि ‘त्वरित न्याय’ की आड़ में जुल्म और नाइंसाफी के बुलडोजर से संविधान को कुचलकर भीड़ और भय का राज स्थापित किया जा सकता है। लेकिन यह देश संविधान से चलता है और संविधान से ही चलेगा। अदालत ने साफ कर दिया है कि ‘बुलडोजर अन्याय’ स्वीकार्य नहीं है’।
Also Read: Delhi Politics: आतिशी बोलीं- LG के साथ मिलकर भाजपा रच रही षड्यंत्र