Delhi Politics: आतिशी बोलीं- LG के साथ मिलकर भाजपा रच रही षड्यंत्र

Delhi Politics: अरविंद केजरीवाल ने अब से कुछ देर पहले दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है। केजरीवाल के इस्तीफे से पहले दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को आम आदमी पार्टी के विधायक दल का नेता चुन लिया गया था। सीएम पद से केजरीवाल के इस्तीफे के बाद अब आतिशी उप राज्यपाल के सामने अपना सीएम होने का दावा पेश करेंगी। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू करेगी।

तो वहीं सीएम पद की शपथ लेने से पहले आप नेत्री और भावी मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि ‘दिल्ली के लोगों के खिलाफ अब भी उपराज्यपाल से मिलकर भाजपा षड्यंत्र रचेगी। लेकिन केजरीवाल की तरह उनके मार्गदर्शन में दिल्ली वालों की सुरक्षा मैं करूंगी’।

आतिशी ने कहा कि दुनिया के लोकतांत्रिक इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब एक मुख्यमंत्री ने फ़ैसला लिया है कि उनके लिए सुप्रीम कोर्ट का निर्णय ही काफ़ी नहीं है। जब तक जनता की अदालत अपना फ़ैसला नहीं सुनाती है। तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।

Also Read: Arvind Kejriwal Resignation: केजरीवाल ने CM पद से दिया इस्तीफा, आतिशी पेश करेंगीं सरकार बनाने का दावा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.