UP News: प्रयागराज में बड़ा हादसा, गंगा नदी में नाव पलटने से हड़कंप, 11 लोगों की…

Uttar Pradesh News: संगम नगरी प्रयागराज के थरवई के घुरवा गांव के 11 लोग मंगलवार (17 सितंबर) को मछली पकड़ने के लिए गंगा नदी में गए थे। इस दौरान गहरे पानी में फंस कर नाव पलट गई।

मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त ये हादसा हुआ। उस समय नाव में 11 लोग सवार थे। जो मछली पकड़ने गए  थे। इस दौरान तेज हवाओं की वजह से नाव पलट गई। ऐसे में सभी लोग एक पेड़ को पकड़ लिया। हादसे में शामिल एक शख्स ने अपने घर फोन करके सारी आपबीती बताई और बचाने की गुहार लगाई। इसके बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस और एनडीआरएफ टीम को दी।

जल पुलिस प्रभारी जनार्दन साहनी के मुताबिक नाव पलट गई थी। उसमें सवार लोग किसी तरह एक पेड़ को पकड़े हुए थे। कुछ देर बाद NDRF टीम पहुंच गई। सभी को बचा लिया गया।

बता दें कि थरवई में नाव में सवार कुल 11 लोगों में पांच लोगों में क्रमशः राजकुमार, सदाशिव, छनगू, अजय पाल, सुभाष ये सभी लोग ग्राम पैगंबरपुर के निवासी है। NDRF की टीम द्वारा गंगा बाढ़ से सकुशल निकलकर बाहर लाया गया। सभी को थरवई पुलिस उपचार के लिए मौके से ले जा रही है।

Also Read: UP News: अजय राय ने उपचुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-5 सीटों पर कांग्रेस करेगी दावा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.