कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर बने मनोज कुमार वर्मा, IPS विनीत कुमार संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
Sandesh Wahak Digital Desk: एक बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार शर्मा को कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। जबकि आईपीएस विनीत कुमार गोयल को एडीजी और आईजी एसटीएफ वेस्ट बंगाल के पद पर नियुक्त किया गया है।
पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से आज मंगलवार को जारी सूचना के अनुसार, राज्य में कई पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है। कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल को कोलकाता से STF का एडीजी और आईजी बनाया गया है। जबकि उनकी जगह मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता का पुलिस कमिश्नर के रूप में तैनात किया गया है। यही नहीं बंगाल सरकार ने डॉ. कौस्तव नायक को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान का नया डायरेक्टर नियुक्त कर दिया है।
ममता बनर्जी ने मानी डॉक्टर्स की कई मांगे
मुख्यमंत्री ममता ने कल सोमवार रात आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों की मांगों को स्वीकार करते हुए कहा कि कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक और चिकित्सा शिक्षा के निदेशक को उनके पद से हटा दिया जाएगा। डॉक्टरों के साथ लंबी बैठक के बाद सीएम ममता ने कहा कि हमारी बातचीत सफल रही और उनकी (डॉक्टरों) की करीब 99 फीसदी मांगों को स्वीकार कर लिया गया है।
Also Read : बुलडोजर एक्शन पर ‘सुप्रीम’ रोक, SC ने कहा- हमारी इजाजत के बिना न करें कार्रवाई