Varanasi News : सीएम योगी ने विश्वकर्मा जयंती पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम की शुरुआत

Sandesh Wahak Digital Desk : बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के बाद सीएम योगी ने धाम में आयोजित हवन पूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए. जहां यज्ञ कुंड में उन्होंने आहुति भी डाली. इस दौरान शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी और अन्य जनप्रतिनिधी भी उनके साथ दिखे.
काशी विश्वनाथ धाम में ही 74 किलो का लडडू भी काटा गया.

सीएम योगी ने खुद लड्डू काटा और फिर उसे भक्तों में वितरित किया. विश्वकर्मा जयंती के मौके पर सीएम योगी कई योजनाओं की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को ई-बाउचर, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, लोन का चेक आदि प्रदान किया। सीएम ने वाराणसी नगर निगम के भेलूपुर जोन में 54 हजार मकानों में लगाए गए क्यूआर कोड का उद्घाटन किया।

वाराणसी में CM योगी सोमवार रात विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करने ग्राउंड पर उतरे। योगी का काफिला सोमवार रात 9 बजे सर्किट हाउस से निकला तो पूरे जिले के वायरलेस सेट पर अलर्ट जारी हो गया। सड़कों पर ट्रैफिक रोक दिया तो पुलिसकर्मी मुस्तैद हो गए। कचहरी-आशापुर संदहा मार्ग का चौड़ीकरण देखने पहुंचे योगी ने बारीकी से हर काम को देखा। कार्यदायी संस्था को चौड़ीकरण का काम जल्द पूरा करने को कहा।

सीएम योगी ने कहा कि सामान्य सांसद भी इतना समय नहीं देता, जितना पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में देते हैं। काशी की जल, थल व वायु की कनेक्टिविटी, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखते हुए काशी को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया गया है। उनके नेतृत्व में भारत निरंतर आगे बढ़ रहा है।

 

Also Read : Lucknow News : विधायक आवास में मिला युवक का शव, मृतक के शरीर पर चोटों के निशान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.