सीएम योगी ने बारिश के बीच नमो प्लागथॉन को दिखाई हरी झंडी, स्वच्छता वॉलिंटियर्स को किया रवाना

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता पखवाड़ा 'स्वच्छता ही सेवा' का किया शुभारंभ

Sandesh Wahak Digital Desk: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बारिश के बीच स्वच्छता पखवाड़ा ‘स्वच्छता ही सेवा’ का शुभारंभ किया। इसके तहत सीएम ने नमो प्लॉगथान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता वॉलिंटियर्स को भी रवाना किया।

‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिवस पर यह आयोजन किया गया। सीएम ने स्वच्छता का संदेश देते हुए झोला व ‘स्वच्छता ही सेवा’ टी-शर्ट भी लोगों को भेंट किया।

नमो प्लॉगथान के तहत सैकड़ों वॉलिंटियर्स जोरदार बारिश के बीच जुबां पर ‘भारत मां की जय, वंदे मातरम और हाथों में छाता लिए’ रैली में शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री रवींद्र जायसवाल,  महापौर अशोक तिवारी, विधायक नीलकंठ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या आदि शामिल हुए।

Also Read: PM Modi 74th Birthday : सीएम योगी ने दी प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं, कहा-हमेशा हमें देते हैं…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.