पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे, अमित शाह बोले- 15 लाख करोड़ रुपये का हुआ काम
Sandesh Wahak Digital Desk : नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर केंद्र सरकार ने अपनी उपलब्धियों को लोगों के बीच में रखा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि 100 दिन में मोदी सरकार ने 15 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं दी हैं।
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है। शाह ने कहा कि किसानों को पिछले 100 दिनों में 20 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं। बताना होगा कि आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन है।
पीएम मोदी ने 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, लेकिन वह चुनावी नतीजों से पहले ही लगातार 100 दिनों के एजेंडे को लेकर बैठकें कर रहे थे। गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए बताया है कि आज से देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीते एक दशक में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है। शाह ने कहा कि एक छोटे से गांव में जन्म लेकर मोदी इतने बड़े देश के पीएम बने और अपने कार्यकाल में देश का गौरव बढ़ाया।
मोदी सरकार की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए शाह ने कहा कि पहली बार दुनिया को भारत की रीढ़ की हड्डी दिखाई पड़ती है। आज भारत का युवा भारत के नए प्लेटफार्म पर खड़ा होकर दुनिया के युवाओं के साथ प्रतियोगिता करने की स्थिति में है।
Also Read : Lucknow News : विधायक आवास में मिला युवक का शव, मृतक के शरीर पर चोटों के निशान