अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल से मांगा समय, कल शाम 4:30 बजे देंगे सीएम पद से इस्तीफा
Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात का समय मांगा है. सीएम केजरीवाल कल सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. सीएम केजरीवाल ने पहले ही इस्तीफे का ऐलान कर दिया था. कल ही नए सीएम के नाम का भी ऐलान हो सकता है. सीएम केजरीवाल को मंगलवार (17 सितंबर) को शाम 4:30 बजे का समय उपराज्यपाल दफ्तर से दिया गया है.
आज शाम को ही AAP की राजनीतिक मामलों की कमेटी (PAC) की बैठक भी शुरू हो चुकी है। इसमें नए मुख्यमंत्री समेत पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा हो रही है। हालांकि दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अभी CM के नाम पर चर्चा नहीं हुई है। इस पर फैसला केजरीवाल के इस्तीफे के बाद विधायक दल लेगा।
कौन बनेगा नया सीएम
13 सितंबर को शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान किया था।
केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा के बाद चर्चा है कि कैलाश गहलोत, गोपाल राय, आतिशी और सुनीता केजरीवाल में से कोई एक CM बन सकता है।
Also Read: ‘राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख का ईनाम’, शिवसेना विधायक का विवादित बयान