UP News : मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को नहीं मिल रहे यात्री, अब वाराणसी तक संचालन की तैयारी
UP News : हाल ही में शुरू हुई मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को यात्रियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। महंगा किराया होने के चलते यात्री राजरानी एक्सप्रेस और नौचंदी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को वरीयता दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मेरठ-लखनऊ वंदे भारत में 65 फीसदी के करीब सीटें खाली जा रही हैं। इसको लेकर आने वाले दिनों में वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक संचालित करने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही इस आशय का आदेश जारी किया जा सकता है।
-वंदे भारत को अब मेरठ से बनारस तक चलाने की तैयारी
-अभी मेरठ से लखनऊ के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस
-मेरठ से लखनऊ के बीच नहीं मिल रहे पर्याप्त यात्री
-मेरठ से लखनऊ के बीच 31 अगस्त को शुरू हुई वंदे भारत
-ट्रेन में 65% सीटें चल रही खाली,मेरठ-लखनऊ के बीच चलती है वंदे भारत
-टिकट महंगा होने के कारण यात्री दूसरी ट्रेनों से कर रहे सफर
-लखनऊ से बनारस जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत
ये भी पढ़ें – Lucknow News : एयरपोर्ट पर यात्री के पास चेकिंग में मिला कारतूस, केस दर्ज