Diamond League Final: सिर्फ 0.01 मीटर की चूक… टूट गया नीरज चोपड़ा का सपना, एंडरसन पीटर्स ने जीता खिताब

Diamond League Final 2024: भारत के स्टार जैवलिन प्लेयर नीरज चोपड़ा डायमंड लीग खिताब से एक सेंटीमीटर से चूक गए. सत्र के फाइनल में 87.86 मीटर के थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे.

Diamond League Final 2024

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता 26 वर्ष के चोपड़ा ने साल 2022 में ट्रॉफी जीती थी और पिछले साल दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्होंने तीसरे प्रयास में सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका. लेकिन विजेता एंडरसन पीटर्स के 87.87 मीटर से एक सेंटीमीटर पीछे रह गए.

दो बार के विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के पीटर्स ने पहले ही प्रयास में सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका. जर्मनी के जूलियन वेबर 85.97 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

चोपड़ा का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है. जबकि सत्र का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.49 मीटर है. उन्होंने अपने छह प्रयास में भाले को 86.82 मीटर, 83.49 मीटर, 87.86 मीटर, 82.04 मीटर, 83.30 मीटर और 86.46 मीटर की दूरी तक फेंका.

पीटर्स को डायमंड लीग ट्रॉफी के साथ मिले 30 हजार डॉलर

Diamond League Final 2024

आपको बतादें कि डायमंड लीग चैंपियन बनने पर पीटर्स को डायमंड लीग ट्रॉफी और 30 हजार डॉलर मिले.

फाइनल में दूसरे स्थान पर रहने के लिए चोपड़ा को 12 हजार डॉलर मिले. इसके साथ ही 14 चरण के बाद प्रतिष्ठित डाइमंड लीग और अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स सत्र का भी अंत हो गया.

Also Read: UP T20 League: मेरठ मेवरिक्स ने जीता UP T20 लीग का खिताब, 190 रन बनाने के बाद भी कानपुर स्ट्राइकर्स को मिली हार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.