Lucknow News : खाद्य विभाग की टीम ने 60 लाख की नकली घी पकड़ी, कंपनी हुई सीज
Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से नई पैकिंग में नामी ब्रांड का एक्सपायरी घी बेचने का धंधा चल रहा था। इसका भंडाफोड़ एफएसडीए टीम की छापेमारी के दौरान कर दिया है। छापेमारी के दौरान 60 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत का घी सीज किया गया है। इस दौरान 11 नमूनों के सैंपल लिए गए हैं।
एफएसडीए की छापेमारी में यह भी खुलासा हुआ है कि यह धंधा जहां फलफूल रहा था, उसका लाइसेंस अप्रैल महीने में ही एक्सपायर हो गया था। आरोप है कि एक्सपायर हो चुके घी को नए ब्रांड के नाम से मार्केट में बेचा जा रहा था।
दरअसल शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को आलमबाग क्षेत्र में स्थित मेसर्स बालाजी ट्रेडिंग कंपनी में छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान लगभग 10,271 किलोग्राम घी को सीज कर दिया है।
सीज किए गए इस घी की कीमत 60 लाख 26 हजार रुपये बताई जा रही है, जबकि 1,905 लीटर घी एक्सपायर पाया गया है, जिसको आगे की कार्रवाई के लिए सीज किया गया है। इसकी भी कीमत 12 लाख 59 हजार से ज्यादा की आंकी जा रही है।
Also Read: High Court Allahabad : अदालत ने हफीज खान को किया बरी, UP सरकार को दिया ये बड़ा आदेश