Pilibhit News : कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, छतों पर बैठकर रात गुजार रहे लोग
Pilibhit News : जिले के खिरकिया बरगड़िया, ध्रुव कालोनी और राहुल नगर समेत कई गांवों में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी देश नेपाल में नदियां उफान पर हैं। इसके चलते बनबसा बैराज से तकरीबन चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बाढ़ के इस पानी के चलते लोग घरों की छतों पर रात काटने को मजबूर हैं।
-शारदा किनारे बसे दर्जनों गांव के लोगों के घरों में घुसा पानी
-ग्रामीणों का जानवर, जरूरी सामान के साथ गांव से पलायन
-कई गांव के ग्रामीण छतों पर बैठकर गुजार रहे रात दिन
-4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद गांव टापू में तब्दील
-शारदा किनारे 40 हजार की आबादी बाढ़ के पानी में डूबी
-छतों पर पन्नी डालकर जीवन गुजारने को मजबूर,अनाज डूबा
-खिरकिया बरगड़िया, ध्रुव कालोनी राहुल नगर कई गांव में बाढ़
ये भी पढ़ें – Lucknow में सड़क धंसने के बाद PWD ने जारी किया लेटर, मेट्रो पिलर को लेकर दी चेतावनी