यूपी बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि फिर से बढ़ाई, इस तारीख तक लेट फीस के साथ करें अप्लाई

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 देने के इच्छुक जिन स्टूडेंट्स ने अब तक फॉर्म नहीं भरा है, वह 100 रुपये लेट फीस के साथ 20 सितंबर 2024 तक चालान जमा कर सकते हैं. स्कूलों को 25 सितंबर 2024 तक यूपीएमएसपी की वेबसाइट upmsp.edu.in पर स्टूडेंट्स की हर डिटेल अपलोड करनी होगी.

यूपी बोर्ड सचिव के इस फैसले से स्टूडेंट्स को काफी राहत मिली है. यूपी बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया जुलाई में शुरू हो गई थी. 100 रुपये लेट फीस के साथ 16 अगस्त तक फॉर्म जमा करने का मौका दिया गया था.

इसके बाद फिर से तिथि बढ़ाने की मांग की गई। इसलिए अब 20 सितंबर तक फीस का चालान जमा होगा। 25 सितंबर तक वेबसाइट पर डाटा अपलोड करना होगा। 26 से 30 सितंबर तक वेबसाइट पर अपलोड विद्यार्थियों के विवरण को चेक करना होगा। उसमें गलतियां होने पर एक से पांच अक्टूबर तक संशोधन करना होगा।

फिर 10 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली डीआईओएस कार्यालय में जमा करवानी होगी। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि ऐसे ही नाैवीं और 11वीं के विद्यार्थियों का पंजीकरण 20 सितंबर तक होगा। 21 से 23 सितम्बर तक अपलोड डाटा चेक किया जाएगा। 24 से 26 सितंबर तक डाटा संशोधित किया जाएगा। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद पांच अक्टूबर तक फोटोयुक्त नामावली डीआईओएस कार्यालय में जमा करनी होगी।

 

Also Read: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, केसर पान मसाला के मालिक की पत्नी की दुर्घटना में मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.