Lucknow News : अखिलेश यादव ने साहित्यकारों को किया सम्मानित, बोले-लोहिया जी ने हिंदी को दिया बढ़ावा

Lucknow News : सांसद व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सपा प्रदेश कार्यालय पर आजोजित एक कार्यक्रम में साहित्यकारों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी ने हिंदी भाषा को बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कहा कि लोहिया जी के इस काम को अब हम आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने प्रदेश के लोगों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाषाओँ के सम्मान के साथ-साथ साहित्यकारों और पत्रकारों का भी सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज मुझे साहित्य के जानकारों और रचनाकारों को सम्मानित करने का मौका मिला है।

अखिलेश ने कहा कि आजादी के समय में भी हिंदी की बड़ी भूमिका रही है। हिंदी भाषा के लिए आजादी के बाद से काफी काम किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि अभी भी इस भाषा के लिए काम न के बराबर हुआ है। कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि आगे भी जब भी कोई कार्यक्रम होगा हम उसमें साहित्यकारों और पत्रकारों को विशेष रूप से आमंत्रित करेंगे।

ये भी पढ़ें – UP News : सीएम योगी ने दी हिंदी दिवस की बधाई, कहा-ये भाषा हमारे स्वाभिमान का प्रतीक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.