RML आयुर्विज्ञान संस्थान के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए CM योगी, कहा-यूपी में मिल रहीं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
Sandesh Wahak Digital Desk : अब से कुछ देर पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के चौथे स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सकों से उन्होंने कहा कि अच्छे काम से ही अच्छा परिणाम मिलता है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं।
स्थापना दिवस समारोह में सीएम योगी ने चिकित्सा-शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न लोगों को सम्मानित किया। साथ ही, संस्थान के वार्षिक प्रतिवेदन की बुकलेट का विमोचन एवं विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।
सीएम योगी ने कहा कि भारत की ऋषि परंपरा के अनुरूप यह आयुर्विज्ञान संस्थान एक अस्पताल से आज इंस्टिट्यूट बनकर न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे उत्तर भारत में चिकित्सा-शिक्षा के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में सेवा प्रदान कर रहा है।
उन्होंने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सीएम ने कहा कि मात्र दो वर्षों में हम लोगों ने इंसेफेलाइटिस को नियंत्रित कर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 11 लाख से अधिक लोगों को ‘आयुष्मान भारत’ गोल्डन कार्ड जारी किया जा चुका है। सीएम योगी ने कहा कि ऑर्गन ट्रांसप्लांट की दिशा में भी डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान आगे बढ़ चुका है।
ये भी पढ़ें – UP News : बिजलीकर्मियों की नहीं चलेगी मनमानी, 24 घंटे के अंदर बदलना होगा खराब ट्रांसफार्मर