पश्चिम बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस ने कहा- ‘ममता बनर्जी के साथ मंच साझा नहीं करुंगा’
Sandesh Wahak Digital Desk : पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप केस में ममता सरकार निशाने पर है. कल ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से माफी मांगी थी और कहा था कि अगर वे चाहेंगे तो वह मुख्यमंत्री का पद छोड़ देंगी.
अब राज्यपाल आनंद बोस ने ममता पर हमला बोलते हुए उन्हें बंगाल की लेडी मैकबेथ बताया है और कहा है कि वह उनका सामाजिक बहिष्कार करेंगे. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री पर संविधान की अनुच्छेद 167 का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे उनके खिलाफ सक्रिय कदम उठाएंगे.
ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी ड्यूटी में विफल रही हैं. वह लोगों की भावनाओं को समझने में भी असफल रही हैं. राज्य में जगह-जगह हिंसा हो रही है, कैंपस में हिंसा हो रही है और अस्पताल में भी हिंसा हो रही है. राज्यपाल ने कहा कि ऐसी स्थिति में वह चुप नहीं रह सकते.
उन्होंने कहा कि राज्य सचिवालय लंबे समय तक लोगों के अविश्वास को दबा नहीं पाएगा. सच्चाई आखिरकार जल्द सामने आएगी. मैं बंगाल के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मुख्यमंत्री का सामाजिक बहिष्कार करूंगा. हालांकि राज्यपाल बोस ने यह भी स्पष्ट किया कि ममता के ‘सामाजिक बहिष्कार’ से उनका मतलब यह है कि वह मुख्यमंत्री ममता के साथ कोई सार्वजनिक मंच साझा नहीं करेंगे.
Also Read : अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत