रकुल प्रीत सिंह ने किया नेपोटिज्म का खुलासा, बोली – ‘मेरे लिए नहीं थे वे प्रोजेक्ट्स, कड़वाहट की जगह आगे बढ़ना चुना’
बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में नेपोटिज्म पर खुलकर अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने बताया कि भाई-भतीजावाद के चलते उन्होंने अपने करियर में कई प्रोजेक्ट्स खो दिए, लेकिन उन्होंने इसे सकारात्मक रूप से लिया। रकुल ने कहा कि वे प्रोजेक्ट्स शायद उनके लिए नहीं थे, इसलिए उन्हें कोई कड़वाहट नहीं महसूस होती।
रकुल प्रीत सिंह, जिन्होंने 2014 में ‘यारियां’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा, ‘दे दे प्यार दे’, ‘थैंक गॉड’, और ‘डॉक्टर जी’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई। अब वे ‘दे दे प्यार दे 2’ की तैयारी कर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में, उन्होंने बताया कि नेपोटिज्म हर इंडस्ट्री का हिस्सा है, लेकिन इससे दुखी होकर बैठने के बजाय आगे बढ़ना जरूरी है।
रकुल का मानना है कि जैसे अन्य क्षेत्रों में अवसर खोना जीवन का हिस्सा है, वैसे ही फिल्म इंडस्ट्री में भी होता है।