UP News : मायावती से मिले 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी, सौंपा ज्ञापन

UP News : अब से कुछ देर पहले 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के एक चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती से मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने बसपा अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा साथ ही सरकार द्वारा आरक्षण लागू करने में हुई अनियमितताओं के बारे में खुलकर बात की।

अभ्यर्थियों के अनुसार मायावती ने कहा कि किसी भी दशा में आरक्षित वर्ग अभ्यार्थियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा यह सरकार की नाकामी है कि मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। सरकार चाहती तो सभी को न्याय अब तक मिल गया होता। लेकिन सरकार की नाकामी और लापरवाही की वजह से आज आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी परेशान है।

उन्होंने कहा कि डबल बेंच का फैसला आया था सरकार इस पर आगे बढ़ सकती थी लेकिन वह इंतजार करती और मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चला गया। उन्होंने कहा कि अब भी सरकार को ध्यान देना चाहिए कि किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें – Lucknow News : हॉस्पिटल से महंत नृत्यगोपाल दास को मिली छुट्टी, अयोध्या रवाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.