कांग्रेस में नहीं शामिल होंगे कन्हैया मित्तल, दो दिन बाद वापस लिया अपना फैसला

Sandesh Wahak Digital Desk : गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन करने का फैसला वापस ले लिया है. ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गीत से मशहूर हुए कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की थी. ऐसी चर्चा थी कि वो हरियाणा की पंचकूला सीट से बीजेपी का टिकट चाहते थे. बीजेपी ने यहां से ज्ञान चंद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया. हालांकि उन्होंने साफ किया कि उनकी टिकट की इच्छा नहीं थी.

कांग्रेस ज्वाइन न करने के फैसले पर कन्हैया मित्तल ने एक वीडियो जारी किया है. कन्हैया मित्तल ने कहा, “पिछले दो दिनों से मुझे ये एहसास हुआ कि मेरे सभी सनातनी भाई बहन और खासकर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मुझे इतना प्यार करता है, इतनी चिंता करता है. दो दिनों से मैं देख रहा हूं कि आप सब परेशान हैं. मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं. मेरे मन की बात जो मैंने कही थी कि मैं कांग्रेस ज्वाइन करने वाला हूं, उसे वापस लेता हूं.”

कन्हैया मित्तल ने आगे कहा, “मैं नहीं चाहता कि किसी भी सनातनी का भरोसा टूटे. आज मैं टूटूंगा तो पता नहीं कितने और टूटेंगे. हम सब मिलकर राम के थे और राम के रहेंगे. मैं पुन: आपसे क्षमा मांगता हूं जिसके कारण आप डिस्टर्ब हुए. कोई अपना ही होता है जो गलती करता है. अपने ही हैं तो तंग होते हैं, परेशान होते हैं. मुझे लगा कि मेरे मन की बात गलत है और मैं इसे वापस लूं और आप सब का धन्यवाद करूं.”

 

Also Read: UP News: सीएम योगी ने अभ्यार्थियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र, बोले- नौजवानों के भविष्य से…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.