Haryana Election 2024: AAP की दूसरी लिस्ट जारी, 9 उम्मीदवारों के नाम का हुआ ऐलान
Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल के बीच आम आदमी पार्टी ने पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। जिसमें 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। तो वहीं पार्टी ने अब तक कुल 29 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है।
इससे पहले सोमवार (10/09/2024) को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की की पहली लिस्ट आई थी। इसमें पार्टी ने 20 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। दूसरी लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
किसे कहां से मिला टिकट?
- साढौरा – रीता बामनिया
- थानेसर – कृष्ण बजाज
- इंद्री – हवा सिंह
- रतिया – मुख्तियार सिंह बाजीगर
- आदमपुर – एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल
- बारवाला – प्रो. छतर पाल सिंह
- बावल – जवाहर लाल
- फरीदाबाद – प्रवेश मेहता
- तिगांव – अबास चंदेला
इससे पहले हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर बातचीत चल रही थी। हालांकि, सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बन सकी। इस बीच, सोमवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई। आप की लिस्ट में 11 नाम ऐसे उम्मीदवारों के हैं। जो अब विधानसभा में कांग्रेस के उम्मीदवारों के खिलाफ लड़ेंगे।
हरियाणा में कुल 90 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं। यहां एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।
Also Read: कानपुर के बाद अजमेर में ट्रेन डिरेल करने की साजिश, ट्रैक पर दो जगह रखे गए सीमेंट…