कानपुर के बाद अजमेर में ट्रेन डिरेल करने की साजिश, ट्रैक पर दो जगह रखे गए सीमेंट के ब्लॉक

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के कानपुर के बाद अब राजस्थान के अजमेर जिले में ट्रेन डिरेल करने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। अजमेर में सराधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच दो जगहों पर बदमाशों ने सीमेंट के ब्लॉक रख दिए। जिनका वजन 70 किलोग्राम के आसपास था। गनीमत ये रही की ट्रेन इनको तोड़ते हुए आगे निकल गई।

बता दें कि राजस्थान में ट्रेन को बेपटरी करने की यह साजिश तीसरी बार अंजाम दी गई है। राजस्थान के अजमेर जिले में रविवार को पटरियों पर सीमेंट के ब्लॉक डालकर एक मालगाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश की गई। हालांकि, कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कुछ बदमाशों ने रविवार को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में पटरी पर सीमेंट के दो ब्लॉक रख दिए, जिन्हें एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। लेकिन कुछ अप्रिय नहीं हुआ।

यह घटना फुलेरा-अहमदाबाद ट्रैक पर सरधना और बांगड़ स्टेशनों के बीच घटी। फ्रेट कॉरिडोर के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट के अनुसार 8 सितंबर की रात 10:36 बजे सूचना मिली कि ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रखा हुआ है। मौके पर पहुंचे तो पाया कि वह टूटकर गिरा हुआ है। एक किमी आगे एक और ब्लॉक टूटकर साइड में रखा हुआ था। ये दोनों ब्लॉक अलग-अलग जगह पर रखे हुए थे। इसके बाद डीएफसीसी और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने मिलकर सराधना से बांगड़ ग्राम स्टेशन तक पेट्रोलिंग की, इस दौरान स्थिति सामान्य पाई गई। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Also Read: 69000 शिक्षक भर्ती पर यूपी में सियासत तेज, मायावती बोलीं- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.