Kalindi Express : पटरी पर गैस सिलेंडर रखने के मामले में एटीएस ने 6 लोगों किया गिरफ्तार

Kalindi Express : यूपी के कानपुर जिले में LPG सिलेंडर और अन्य विस्फोटक सामग्री को ट्रैक पर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश मामले में सोमवार को एटीएस ने 2 स्थानीय हिस्ट्रीशीटरों समेत 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

कानपुर पश्चिम के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है, लेकिन उन्होंने इस मामले में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि इस खुलासे से जांच प्रभावित हो सकती है।

गौरतलब है कि कानपुर जिले में अज्ञात लोगों ने प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के सामने पटरी पर रसोई गैस सिलेंडर रख दिया। लेकिन चालक ने पटरी पर सिलेंडर देख इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिससे सिलेंडर ट्रेन से टकराकर दूर जा गिरा।

घटना में आतंकवादियों का हाथ होने की आशंका जताते हुए आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने भी मामले की अलग से जांच शुरू की। एटीएस के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि उन्होंने अपनी जांच के तहत हर पहलू पर गौर किया है जल्द ही एटीएस मामले के तह तक जाएगी।

 क्या हुआ बरामद?

इस बीच हरीश चंद्र ने जानकारी दी कि पुलिस ने मौके से 4-5 ग्राम विस्फोटक पाउडर के अलावा पेट्रोल और बाती से भरी बोतलें, माचिस व एलपीजी सिलेंडर बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर बुलाए गए फोरेंसिक एक्सपर्टों ने विस्फोटक पाउडर की जांच की है अब वे सुझाव देंगे कि फोरेंसिक जांच किस लैब से कराई जानी चाहिए।

अधिकारी ने आगे कहा, “हमें इस निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी लग रहा कि साजिश के पीछे आतंकवादी समूह हैं या नहीं, क्योंकि हम इसके पीछे किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर सकते।”

 

Also Read : जब भारत में आरक्षण को लेकर निष्पक्षता होगी तो हम आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेंगे: राहुल गांधी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.