हनी सिंह और बादशाह के बीच ‘अंग्रेजी बीट’ गाने को लेकर विवाद, कौन है असली लेखक?

मशहूर रैपर्स यो यो हनी सिंह और बादशाह के बीच चल रही विवाद की आग एक बार फिर भड़क उठी है। इस बार यह बहस उनके हिट गाने ‘अंग्रेजी बीट’ के असली लेखक को लेकर है। हनी सिंह ने कई इंटरव्यू में दावा किया था कि यह सुपरहिट गाना उन्होंने लिखा है, जबकि अब बादशाह ने अपने एक ताज़ा इंटरव्यू में इस दावे को गलत ठहराते हुए कहा है कि ‘अंग्रेजी बीट’ का रैप उन्होंने लिखा था।

बादशाह ने अपने और हनी सिंह के पुराने दिनों की दोस्ती का भी जिक्र किया, जब वे साथ में गाने बनाते थे। उन्होंने कहा, “हम साथ में चिल करते थे और कई गाने बनाए, जिनमें से कुछ आज तक रिलीज़ नहीं हुए।” लेकिन जब उनसे पूछा गया कि ‘अंग्रेजी बीट’ किसने लिखा, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा, “मैंने लिखा है।” वहीं, हनी सिंह इस बात पर अडिग हैं कि यह गाना उनका है।

Also Read: आलिया भट्ट बनीं एंग्री यंग वुमन, ‘जिगरा’ के दमदार टीजर ने मचाया धमाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.