Lucknow Building Collapse: बिल्डिंग मालिक के खिलाफ FIR दर्ज, CM योगी ने जाना घायलों का हाल
Lucknow Building Collapse : राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में बीते शनिवार (7 सितंबर) को तीन मंजिला इमारत गिरने की घटना में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि हादसे में 28 लोग घायल भी हुए हैं। अब इस मामले में ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज एमके सिंह की शिकायत पर हरमिलाप बिल्डिंग के मालिक राकेश सिंघल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
जनपद लखनऊ में बिल्डिंग गिरने के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में घायल हुए लोगों से आज लखनऊ स्थित लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार… pic.twitter.com/Z8BVBnQ1zp
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 8, 2024
वहीं आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की है। सीएम योगी ने इस मुलाकात के बाद कहा जनपद लखनऊ में बिल्डिंग गिरने के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में घायल हुए लोगों से आज लखनऊ स्थित लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है। इस कठिन समय में प्रदेश सरकार पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ पूरी तत्परता तथा संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
Also Read: Mau: सपा के एक और नेता के खिलाफ बलात्कार का केस, महिला ने दर्ज कराई FIR