Mau: सपा के एक और नेता के खिलाफ बलात्कार का केस, महिला ने दर्ज कराई FIR
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में सपा के एक और नेता पर बलात्कार का आरोप लगा है। सपा नेता की महिला सहयोगी ने ही रेप की धाराओं में केस दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि वीडियो और फोटो बनाकर उसके साथ बीते एक साल से बलात्कार किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर शनिवार को सपा नेता वीरेंद्र पाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कथित पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ करीब एक साल से बलात्कार किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 351 (2) (आपराधिक धमकी), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 123 (अपराध करने के इरादे से जहर आदि से क्षति पहुंचाना) और 64(2) (एम) (बलात्कार के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
पीड़िता ने लगाए ये गंभीर आरोप
युवती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वीरेंद्र पाल ने एक बार उसे मछली बाजार के रास्ते में सुनसान जगह पर अपनी कार में बैठाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा। युवती का आरोप है कि इसके बाद वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा और उससे चार लाख रुपये भी ऐंठ लिए।
लड़की ने यह भी आरोप लगाया है कि पाल उससे आखिरी बार 16 और 17 जुलाई को एक होटल में मिला था और उसके साथ दुष्कर्म किया था। पिछली छह सितंबर को जब वह आरोपी के पास अपनी गाड़ी वापस मांगने गई तो उसने उसे बुरी तरह से पीटा, उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मऊ के सीओ अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि एक पीड़िता ने वीरेंद्र बहादुर पाल के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में दुष्कर्म और मारपीट के आरोप में तहरीर थी। जिसको लेकर बीते 7 सितंबर को केस दर्ज कर लिया गया है। शिकायत में महिला ने बताया कि आरोपी पेशे से अधिवक्ता है। पीड़िता का आरोप है कि बीते 6 सितंबर को उसके चैम्बर पर आकर आरोपी ने मारपीट की। साथ ही पुराने मामले को उजागर न करने की धमकी भी दी। अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Also Read: ‘पुलिस का भाजपाइयों ने किया अपहरण’, चंदौली की घटना का जिक्र कर अखिलेश ने बोला हमला