Lucknow Building Collapse : प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर जताया शोक, पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा

Lucknow Building Collapse : राजधानी के ट्रांसपोर्टनगर में इमारत गिरने से हुए हादसे में जान गंवाने वालों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा भी की है। बता दें कि शनिवार को हरमिलाप टावर इमारत के मलबे में मिले तीन और शवों के मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ कर आठ हो गयी है। हादसे में घायल 30 लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के प‍रिजनों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इमारत गिरने से हुई मौतों से लोगों की मौत दुखद है। मैं उन लोगों के साथ प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

हरमिलाप टावर हादसे में घायलों का सीएम योगी ने जाना हाल

राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर में हरमिलाप टावर गिरने से घायल हुए लोगों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की और उनका हाल जाना। लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे सीएम योगी ने चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। सीएम ने कहा कि कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में यूपी सरकार पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ पूरी तत्परता तथा संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

 

राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में इमारत (हरमिलाप टावर) ढहने में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन की तरफ से की गई है। जबकि इस हादसे में 24 लोग घायल बताये जा रहे हैं। घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम मशीनों के जरिये किया जा रहा है। शनिवार देर रात तक मंडलायुक्त डॉक्टर रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार समेत कई अधिकारी राहत और बचाव कार्य को निर्देशित करते रहे।

इससे पहले राज्य के गृह सचिव संजीव गुप्ता ने बताया था कि ट्रांसपोर्ट नगर में एक इमारत गिरी है जिसमें से अब तक 24 लोगों को जिंदा बाहर निकाल कर विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिये भेजा गया है जबकि पांच अन्य की मौत हो चुकी है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है जिसके लिये एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,नगर निगम और जिला प्रशासन समेत विभिन्न एजेंसियां जुटी हुयी हैं।

बिल्डिंग के मलबे में दबे लोगों की पहचान के लिए सेंसर युक्त ड्रोन का भी प्रयोग जिला प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है। अस्पतालों को हाई अलर्ट में रखा गया है। विशेषज्ञ डाक्टरों की निगरानी में घायलों का इलाज किया जा रहा है। मंडलायुक्त रोशन जैकब ने घायलों को केजीएमयू और लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होने बताया कि इमारत में मोटर कंपनी और पैकेजिंग कंपनी के अलावा ड्रग वेयर हाउस था।

ये भी पढ़ें – Lucknow Building Collapse : अब तक 8 लोगों की मौत, मलबा हटाने का काम जारी-ड्रोन की ली जा रही मदद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.