Haryana Election: ‘जो राम को लाए हैं…’ गाने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस में होंगे शामिल

Haryana Election 2024: प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। कहा जा रहा है कि कन्हैया हरियाणा की पंचकूला सीट पर चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी से टिकट चाहते थे। लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है। बीजेपी ने अपने पुराने नेता ज्ञानचंद को चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि वर्ष 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान कन्हैया का गाना- ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ काफी प्रसिद्ध हुआ था। इसके बाद कन्हैया मित्तल ने मुख्यमंत्री योगी से भी मुलाकात की थी। इसके अलावा वह सार्वजनिक मंचों से भी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसा कर चुके हैं।

तो वहीं कन्हैया मित्तल ने हाल ही में बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर खुशी जताई थी। उन्होंने कहा था बहुत बहुत बधाई मेरे भाई और बहन को।

आपको बता दें कि कन्हैया मित्तल को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता भी मिला था। इसे लेकर कन्हैया मित्तल ने कहा था कि वे एक भजन सनातन धर्म को एकता के साथ भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए भी गाएंगे।

Also Read: Lucknow News: महिला अपराध से जुड़े मामलों में लखनऊ सबसे आगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.