Lucknow News : पुलिस ने ढाबे की पार्किंग में फायरिंग के आरोपी विधायक के भाई को किया अरेस्ट

Lucknow News : राजधानी के चिनहट क्षेत्र में अयोध्या हाईवे स्थित आदर्श ढाबे की पार्किंग में फायरिंग की घटना में पुलिस ने बाराबंकी विधायक के भाई धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस को धर्मेंद्र के कब्जे से लाइसेंसी पिस्टल भी मिला है। पिस्टल के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए पुलिस की तरफ से बाराबंकी के जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।

गौरतलब है कि इस फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। पुलिस के अनुसार शनिवार को बाराबंकी मुनेश्वर विहार कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 380 बोर की पिस्टल और सात कारतूस बरामद किये गए हैं।

पूछताछ में धर्मेंद्र ने बताया कि बेटे ऋषभ, प्रिंस प्रॉपर्टी का काम करते हैं। इनके बीच 4 सितंबर को फोन पर गाली गलौज हुई थी। देर रात दोनों पक्ष आदर्श ढाबे पहुंचे। वहां भी झगड़ा होने लगा। धर्मेंद्र ढाबे पर पहुंच कर बीच बचाव करने लगे। इस दौरान फायरिंग की गई। पुलिस के अनुसार फुटेज में धर्मेंद्र के हाथ में भी पिस्टल दिखी है। मौके से मिले खोखे और कारतूस का मिलान कराया जा रहा है। पिस्टल ब्लैस्टिक जांच के लिए भेजी है।

ये भी पढ़ें – ‘पुलिस का भाजपाइयों ने किया अपहरण’, चंदौली की घटना का जिक्र कर अखिलेश ने बोला हमला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.