‘पुलिस का भाजपाइयों ने किया अपहरण’, चंदौली की घटना का जिक्र कर अखिलेश ने बोला हमला
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के चंदौली जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल जिले में बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम पर एक-दूसरे के साथ मारपीट की खबर सामने आई है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पीड़ित कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने बीजेपी नेता समेत 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
अपहरण समेत कई धाराओं में केस दर्ज
दरअसल बिजली उपभोक्ताओं से वसूली का आरोप लगाकर बीजेपी नेता और उनके कार्यकर्ताओं ने बीते शुक्रवार को विजिलेंस विभाग के सिपाही और ड्राइवर की पिटाई कर दी। उसके बाद उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर अलीनगर थाना लेकर चले गए। इस मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अपहरण समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
तो वहीं इस मामले में बीजेपी नेता सूर्यमणि तिवारी ने सफाई देते हुए कहा कि किसी बीजेपी कार्यकर्ता ने मारपीट नहीं की। उन अधिकारियों ने बिजली कनेक्शन चेकिंग के बाद रिश्वत लेने के लिए उपभोक्ताओं को ऑफिस में बुलाया था। विजिलेंस विभाग के कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे थे। कार्यकर्ताओं की शिकायत पर वह मौके पर पहुंचा। मौके की नजाकत को समझते हुए हम उन दोनों कर्मचारियों को वहां से बचाकर अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने लेकर आए। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
भाजपा सरकार का ‘पुलिस के प्रति ज़ीरो टालरेंस’ का कारनामा : पुलिस का भाजपाइयों ने किया अपहरण। अब क्या पुलिसवालों को एफ़आइआर लिखवाने भाजपा के मुख्यालय जाना पड़ेगा।
बस यही दिन देखना बाक़ी था। #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/3sdb7GiIiE
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 8, 2024
अखिलेश यादव ने कसा तंज
तो वहीं अब इस मामले में शिकायत शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकारी कर्मचारियों के साथ इस व्यवहार को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। सपा प्रमुख ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “भाजपा सरकार का ‘पुलिस के प्रति जीरो टालरेंस’ का कारनामा : पुलिस का भाजपाइयों ने किया अपहरण। अब क्या पुलिसवालों को एफ़आइआर लिखवाने भाजपा के मुख्यालय जाना पड़ेगा। बस यही दिन देखना बाक़ी था।
Also Read: UP Weather : कल से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश की सम्भावना, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी