Delhi : कपड़ा फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर, रेस्क्यू जारी

Delhi Fire News: पश्चिम दिल्ली के बकावाला इलाके में एक कपड़ा फैक्टरी में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

अधिकारी ने कहा हमें सुबह 6.55 बजे फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की कम से कम 26 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग की लपटों पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।

राजधानी दिल्ली के राजीव रतन आवास के पास एक कपड़े की फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लग गई है। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। आग इतनी भीषण लगी कि लपटें फैक्ट्री के बाहर तक दिखाई दे रही हैं। फैक्ट्री से उठता धुआं कई किमी दूर से नजर आ रहा है।

समचार एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली फायर सर्विस ने जानकारी देते हुए बताया कि बाहरी दिल्ली के बक्करवाला इलाके में राजीव रतन आवास के पास एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर दमकल की 24 गाड़ियां पहुंचीं है। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है।

Also Read: पूजा खेडकर को केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से किया बर्खास्त

Get real time updates directly on you device, subscribe now.