UP Weather : कल से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश की सम्भावना, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
UP Weather : उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बीते कई दिनों से उमस भरी गर्मी का सिलसिला जारी है। तापमान सामान्य से कई डिग्री अधिक है। रविवार को सुबह 11 बजे तक राजधानी लखनऊ में तापमान अधिकतम 34 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की सम्भावना जताई है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ला-नीना की सक्रियता भी बढ़ी है। ऐसे में यह आकलन किया जा रहा है कि कहीं मानसून की विदाई इस बार कुछ देर से तो नहीं होगी। सितंबर मानसून की विदाई का महीना भी है। कब तक मानसून लौट सकता है, इसे लेकर मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल ऐसे कोई संकेत नहीं हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज (रविवार) को भी कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी होगी।
ये भी पढ़ें – UP News : बृजभूषण सिंह ने Encounter पर पुलिस को घेरा, कहा-प्रमोशन और पैसे के लिए हो रहे एनकाउंटर