Algeria presidential election : राष्ट्रपति पद के लिए मतदान समाप्त, तेब्बौने की जीत की सम्भावना प्रबल
Algeria presidential election : अल्जीरिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है, जिसमें देश की जनता यह फैसला करेगी कि सेना समर्थित राष्ट्रपति अब्देलमदजीद तेब्बौने को एक और पांच साल का कार्यकाल दिया जाए या नहीं। अल्जीरिया ने इस साल की शुरुआत में चुनाव की तारीख की घोषणा की थी।
अब्देलमदजीद तेब्बौने को परिणामों की अंतिम घोषणा के बाद विजेता करार दिए जाने की संभावना है। सेना समर्थित राष्ट्रपति तेब्बौने ने शनिवार को मतदान के बाद कहा कि वह आशा करते हैं, “जो भी जीतेगा वह लोकतंत्र के निर्माण में उस बिंदु की ओर बढ़ता रहेगा जहां से वापसी संभव नहीं होगी।”
तेब्बौने के समर्थकों और चुनौती देने वालों ने मतदाताओं से मतदान करने के लिए आगे आने का आग्रह किया है क्योंकि पिछले चुनावों में बहिष्कार और बड़ी संख्या में लोगों के मतदान से दूर रहने के कारण सरकार को समर्थन जुटाने में परेशानी आयी थी। बहरहाल, इसके बावजूद अल्जीयर्स में कई मतदान केंद्र खाली रहे और वहां केवल पुलिस अधिकारी दिखें, जो मतदान केंद्रों की सुरक्षा में तैनात थे।
ये भी पढ़ें – Lucknow Building Collapse : अब तक 8 लोगों की मौत, मलबा हटाने का काम जारी-ड्रोन की ली जा रही मदद