मंगेश यादव एनकाउंटर मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, चंद्रशेखर आजाद ने दिया बड़ा बयान

Sultanpur News : सुल्तानपुर के ज्वेलरी शॉप में डकैती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। डीएम कृतिका ज्योत्सना ने एसडीएम विदुषी सिंह को जांच सौंपी है। डीएम ने कहा- 15 दिन में रिपोर्ट तैयार करके सौंपे।

वहीं पीड़ित व्यापारी ने बताया- अभी तक 10% गहने की रिकवरी हुई है। उसमें भी सिर्फ चांदी के जेवरात हैं, सोने के आभूषण अभी मुझे नहीं मिले हैं।

इधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर डकैती को लेकर सवाल किए। उन्होंने X पर लिखा- लुटेरों से लूट का माल किसने लूट लिया। जब सब पकड़े गए तो फिर सोना किसके खजाने में जाकर जमा हो गया। कहीं ऐसा तो नहीं कि जो लुटेरे बनकर गए वो किसी के प्रतिनिधि थे। सवाल गंभीर है।

चंद्रशेखर आजाद ने उठाया सवाल

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा- एनकाउंटर पर मंगेश की मां ने सवाल उठाया है।

उनका कहना है- पुलिस ने सितंबर की रात पूछताछ के बहाने घर से उठाया और तीसरे दिन गोली मारकर हत्या कर दी। यह चिंता का विषय है। एनकाउंटर, सरकारी हत्या का साधन बन गया है। यह मौलिक अधिकार की भी हत्या है।

 

ये भी पढ़ें – ‘कांग्रेस ने मेरे खिलाफ षड़यंत्र किया’, विनेश फोगाट के राजनीति में जाने पर बोले बृजभूषण शरण सिंह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.