UP Weather News : लखनऊ समेत प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट
UP Weather News : उत्तर प्रदेश में मानसून के आने के बाद से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से यहां के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है।प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है।
इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश और 10 से अधिक जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश से शहर का मौसम कूल-कूल बना हुआ है।
मौसम विभाग ने की मानें तो यूपी में आने वाले दो दिनों में बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई। इसके बाद एक बार फिर मानसून एक्टिव होगा और झमाझम बारिश होगी।
इन जिलों में अलर्ट जारी
यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बरेली, बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत, मथुरा, आगरा, मेरठ, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर और प्रयागराज में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तेज हवाओं के साथ इन जिलों में बारिश होने से लोगों को चिपचिपाती गर्मी से राहत मिलेगी।
Also Read: Paris Paralympics : भारत की झोली में आया छठा गोल्ड, प्रवीण कुमार ने हाई जंप में जीता मेडल