Paris Paralympics 2024 : राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने एथलीट प्रवीण कुमार को दी शुभकामनाएं
Paris Paralympics 2024 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय एथलीट प्रवीण कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर प्रवीण कुमार को बधाई देते हुए लिखा, “पेरिस 2024 पैरालिंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रवीण कुमार को हार्दिक बधाई। रिकॉर्ड प्रदर्शन के साथ लगातार पैरालंपिक में पदक जीतकर प्रवीण ने असाधारण निरंतरता दिखाई है। भारत को प्रवीण पर गर्व है। मेरी कामना है कि वह भविष्य में भी खेल उत्कृष्टता की महान ऊंचाइयों को छूता रहे।”
Heartiest congratulations to Praveen Kumar on winning gold medal in men's high jump event at the Paris 2024 Paralympics. By winning medals at consecutive Paralympics with record-setting performances, Praveen has shown exceptional consistency. India is proud of Praveen. I wish he…
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 6, 2024
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने एक्स पर किए एक पोस्ट में प्रवीण कुमार को बधाई देते हुए कहा, “भारत के लिए छठा स्वर्ण , पेरिस पैरालंपिक 2024 में पुरुषों की ऊंची कूद टी64 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए प्रवीण कुमार को बधाई। उनका अटूट समर्पण, ईमानदारी और अनुशासन सभी के लिए एक ज्वलंत उदाहरण है। वह हमारे राष्ट्र को सम्मान और गौरव दिलाते रहें।”
Sixth gold for India!
Congratulations to Praveen Kumar for clinching Gold Medal in Men's High Jump T64 event at #ParisParalymics2024.
His unwavering dedication, sincerity, and discipline serve as a shining example for all. May he continue to bring honour and glory to our…
— Vice-President of India (@VPIndia) September 6, 2024
पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में प्रवीण कुमार को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए लिखा, “नई ऊंचाइयों को छूने और पैरालिंपिक2024 में पुरुषों की ऊंची कूद टी64 में स्वर्ण पदक जीतने के लिए प्रवीण कुमार को बधाई।” प्रधानमंत्री ने लिखा उनके दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है। भारत को उन पर गर्व है।
Congratulations to Praveen Kumar for scaling new heights and winning a Gold in the Men's High Jump T64 at the #Paralympics2024!
His determination and tenacity have brought glory to our nation.
India is proud of him! #Cheer4Bharat pic.twitter.com/ICR7BvhruJ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 6, 2024
ये भी पढ़ें – Paris Paralympics : भारत की झोली में आया छठा गोल्ड, प्रवीण कुमार ने हाई जंप में जीता मेडल