Kolkata Doctor Murder Case: ED की रडार पर संदीप घोष, कोलकाता में कई जगहों पर छापेमारी
Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर केस में फंसे संदीप घोष के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई अंतिम चरण में चल रही है। इस बीच ईडी ने भी संदीप घोष को रडार पर ले लिया है। ED ने कोलकाता संदीप घोष के कई करीबियों के यहां छापेमारी की।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज का पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष चौतरफा घिर चुका है। CBI ने भ्रष्टाचार के मामले में संदीप घोष को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब ईडी ने भी संदीप पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार (6/9/2024) को ईडी ने कोलकाता में 5 से 6 जगहों पर छापेमारी की है। इन छापेमारियों में संदीप घोष का और उसके करीबियों के घर शामिल हैं। जिनमें आरजी कर अस्पताल के डेटा एंट्री ऑपरेटर प्रसुन चटर्जी का घर और संदीप घोष के एक पुराने करीबी का भी घर है। यह छापेमारी कॉलेज में हुए भ्रष्टाचार के मामले में की गई है।
कार्रवाई में सीबीआई दिखा रही तेजी
सीबीआई की जांच अब अंतिम चरण में है। DNA रिपोर्ट सीबीआई को पहले ही भेजी जा चुकी है। जिसे फाइनल ओपिनियन के लिए एम्स भेजा गया था। जहां एम्स के डॉक्टरों का पैनल DNA रिपोर्ट का बारीकी से अध्ययन कर रहा है। इसके बाद फाइनल रिपोर्ट जल्द सीबीआई को वापस भेजी जाएगी। सूत्रों का दावा है कि एम्स की DNA रिपोर्ट पर फाइनल ओपिनियन के बाद सीबीआई इस मामले में जांच के निष्कर्ष पर पहुंचेगी।
बता दें कि अब तक इस मामले में सीबीआई ने करीब 100 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किया है। 10 से ज्यादा लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराए हैं। ताकि चार्जशीट में वारदात का कोई सिरा अधूरा न रहे। वहीं मृतका का DNA और आरोपी का DNA का मैच हो गया है। इससे पहले सीबीआई ने वित्तीय अनियमित्ताओं के आरोप में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाध्यापक संदीप घोष को गिरफ्तार किया था।
Also Read: नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात की खबरों के बीच पटना पहुंचे जे पी नड्डा