Jammu&Kashmir Assembly Elections: कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख कर्रा ने सेंट्रल शाल्टेंग से भरा नामांकन
Jammu&Kashmir Assembly Elections 2024: कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने बृहस्पतिवार को सेंट्रल शाल्टेंग विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया।
कर्रा ने लोगों से सोच-समझ कर मतदान करने का आग्रह किया और कहा कि यह केवल 10 साल बाद होने वाला चुनाव नहीं है, बल्कि अगले 100 वर्षों के लिए जम्मू-कश्मीर के भाग्य को आकार देने का जीवन में एक बार मिलने वाला मौका है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री कर्रा (69) ने चुनावों के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन का बचाव करते हुए कहा कि गठबंधन तानाशाही के खिलाफ लड़ने और जो हमारा अधिकार है उसे वापस पाने के लिए किया गया है।
इस दिन होगा मतदान
केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होना है और दूसरे चरण के तहत नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए बृहस्पतिवार आखिरी दिन है। सेंट्रल शाल्टेंग में दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर को मतदान होना है। वहीं पहले चरण का मतदान 18 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा।
उत्साही समर्थकों के नारों के बीच कर्रा ने निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। कर्रा ने कहा यह केवल मेरा नामांकन नहीं है, बल्कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व है। राज्य के लोग लोकतंत्र और न्याय के लिए तरसते रहे हैं।
हमीद कर्रा का राजनीति कैरियर
कर्रा पहले पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) में थे लेकिन 2016 में उन्होंने पार्टी छोड़ दी। लोकसभा और पीडीपी की मूल सदस्यता से इस्तीफा देने के कुछ महीनों बाद वह 2017 में कांग्रेस में शामिल हो गए। वह जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गठबंधन के आलोचक रहे हैं।
उन्होंने 2014 के आम चुनावों में श्रीनगर लोकसभा सीट जीती थी और नेकां अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को पहली बार चुनावी हार का मुंह देखना पड़ा। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस विधानसभा की कुल 90 सीटों के लिए हुए सीट बंटवारे के तहत क्रमश: 51 और 32 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
इसके अतिरिक्त, माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को एक-एक सीट आवंटित की गई है, जबकि दोनों पार्टियां पांच सीटों पर ‘दोस्ताना मुकाबला’ कर रही हैं।
मतदाताओं से इस चुनाव में समझदारी से मतदान करने का आग्रह करते हुए कर्रा ने कहा इस चुनाव को जम्मू-कश्मीर के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ बनाएं। आइए, हम सब मिलकर एक उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ें।
Also Read: कोलकाता पुलिस पर पीड़िता के पेरेंट्स ने लगाए आरोप, बोले- हमें पैसे देने की कोशिश की