AUS vs SCO: ट्रेविस हेड के तूफ़ान में उड़ा स्कॉटलैंड, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Travis Head World Record: ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की टी20 सीरीज चल रही है. जिसकी मेज़बाजी स्कॉटलैंड कर रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला काफी धमाकेदार रहा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 गेंदों में 155 रन बनाकर जीत हासिल की.

Travis Head World Record

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 25 गेंदों में 320 के स्ट्राइक रेट से 80 रन स्कोर किए, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इस पारी के साथ हेड ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया.

हेड ने अपनी पारी में शुरुआती 73 (22 गेंद) रन पावरप्ले के अंदर बनाए, जिसके साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले पावरप्ले के अंदर सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के नाम पर दर्ज था. स्टर्लिंग ने साल 2020 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले की पावरप्ले के अंदर 25 गेंदों में 67 रन स्कोर किए थे.

ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

Travis Head World Record

टी20 इंटरनेशनल के पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया. स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 113/1 रन बनाए थे. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 102/0 रन बनाए थे.

ऑस्ट्रेलिया ने बहुत आसानी से जीता मैच

Travis Head World Record

गौरतलब है मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 154/9 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए ओपनिंग पर आए मुन्से ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 16 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए.

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 9.4 ओवर में 156 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली. टीम के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान मिचेल मार्श ने 12 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के लगाकर 39 रन स्कोर किए. बाकी जोश इंग्लिश ने 13 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 27* रन बनाए.

Also Read: Paris Paralympics 2024: क्लब थ्रो में भारत का डबल धमाका, धर्मबीर ने जीता गोल्ड और प्रणव सूरमा को मिला सिल्वर मेडल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.