CM योगी आज से तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे गोरखपुर, शिक्षक सम्मान समारोह में होंगे शामिल

Sandesh Wahak Digital Desk : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को गोरखपुर जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिक्षक सम्मान समारोह, राजकीय गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र के लोकार्पण समारोह, सोनबरसा ओवरब्रिज के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

वहीं, सात सितंबर को सैनिक स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे। गोरखपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री शाम चार बजे से योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वह सैनिक स्कूल में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी देखने जा सकते हैं।

सात सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गोरखपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिक्षक सम्मान समारोह गिद्ध संरक्षण केंद्र के लोकार्पण सोनबरसा ओवरब्रिज के उद्घाटन और सैनिक स्कूल के उद्घाटन में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ सैनिक स्कूल के लोकार्पण के लिए गोरखपुर पहुंचेंगे। इसके बाद उपराष्ट्रपति गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। यहां से गीताप्रेस जाने की संभावना है।

 

Also Read : PM Modi Singapore Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने की सिंगापुर के PM से मुलाकात, इन 4 प्रमुख समझौते पर हस्ताक्षर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.