73वें ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर का होगा आयोजन, 34 टीमों के 1428 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
UP News : आगामी 9 से 13 सितम्बर के बीच राजधानी लखनऊ में 73वें ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर का आयोजन किया जायेगा। बुधवार को इससे जुडी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक रत्न संजय ने बताया कि राजधानी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम और साई सेंटर में रेसलिंग , बॉक्सिंग , बॉडी बिल्डिंग व आर्म रेसलिंग की महिला और पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताएं का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता के लिए शुभंकर लोगो ओजस का अनावरण भी किया गया।
महानिरीक्षक ने बताया कि 9 से 13 सितम्बर के बीच आजोजित होने वाले इस स्पोर्ट्स इवेंट का मुख्य उद्देश्य केंद्रीय पुलिस बलों एवं राज्य पुलिस के कार्मिकों में खेल की भावना को प्रबल करना है। इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत से केंद्रीय पुलिस बल, राज्य पुलिस बल और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 34 टीमों के 1428 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहें है। जिसमें 1052 पुरुष एवं 376 महिलाएं खिलाड़ी शामिल रहेंगे।
इस कार्यक्रम में जगदीप पाल सिंह, उपमहानिरीक्षक (कार्मिक), महेश कुमार, उपमहानिरीक्षक (प्रचालन), रजनीशलांबा, उपमहानिरीक्षक (सशस्त्र सीमा बल), निखिल कुमार, उपमहानिरीक्षक (चिकित्सा), कमलकांत उपमहानिरीक्षक (प्रशासन) उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें – Lucknow Premier League : नवंबर में क्रिकेट के दीवानों के लिए CAL करेगा बड़ा आयोजन, तैयारी शुरू